" alt="" aria-hidden="true" />
नैपियेडो। म्यांमार में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। मंगलवार को 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई जो कैंसर से भी पीड़ित था। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मृतक ऑस्ट्रेलिया में इलाज करा रहा था और घर आने से पहले उन्होंने सिंगापुर में इलाज कराया था। म्यांमार में मौत का मामला तब सामने आया है जब यह देश कहता रहा है कि उसके यहां कोरोना का कोई मामला नहीं है। इस समय म्यांमार में कोरोना के 14 मामलों की जानकारी है।
म्यांमार में पहली मौत